किसान के बेटे हैं इंग्लिश चैनल पार करने वाले दिव्यांग जगदीश, जीत चुके 67 से ज्यादा मेडल
उदयपुर के खेलगांव में प्रेक्टिस करने वाले राजसमंद के जगदीश चंद्र तैली ने रिले प्रतियोगिता में तीन अन्य तैराक के साथ इंग्लिश चैनल पार किया। ऐसा करने वाले वे प्रदेश के पहले पैरा स्वीमर बन गए हैं। गौरतलब है कि जगदीश 2007 से स्विमिंग कर रहे हैं। उन्होंने स्विमिंग की शुरुआत राजसमंद की झील से ही की थी। 4.5 किलोमीटर की ये झील जगदीश एक बार में पार कर गए थे। भारतिय समय के अनुसार रात 12 बजे उन्होंने इंग्लिश चैनल पार किया। जगदीश ने DainikBhaskar.com से बातचीत के दौरान बताया कि इंग्लिश चैनल पार करना उनका सपना था। नेशनल और एशिया लेवल पर ऐसा करने वाली उनकी टीम पहली है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Itfxm6
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Itfxm6
No comments: