Header Ads



Seo Services

भरतपुर: खेलते वक्त कलश में फंसा ढाई साल के बच्चे का सिर

क्षेत्र के गांव नगला होता में सोमवार सुबह एक ढाई वर्षीय बालक का सिर कलश में फंस गया। इस करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। नगला होता में किसान लालचंद का करीब ढाई वर्षीय बेटा पीयूष घर में खेल रहा था। उसकी मां व अन्य परिजन घर में ही अन्य काम काम में जुटे थे। तभी उसका सिर अचानक से पानी भरने के कलश में फंस गया। ऐसे में बालक अचानक से घबरा गया और जोर-जोर से रोने लगा। परिजन आवाज सुनकर पीयूष के बाद पहुंचे तो उनको भी पसीना आ गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mX4E3C

No comments:

Powered by Blogger.