
गांधीनगर सरस पुलिया के पास फुटपाथ पर कार चढ़ाकर कुचले गए चार लोगों में से दो ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा गुरुवार रात 10:45 बजे हुआ। आरोपी ड्राइवर भारत भूषण मीणा नशे में चूर था। उसने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो फुटपाथ पर चढ़ा दी थी। आरोपी को जब थाने ले जाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। भारत भूषण ने तय मात्रा (30 एमजी से कम) से आठ गुना ज्यादा शराब पी रखी थी। जांच में उसके 264 एमजी शराब पिये हुए होने की बात सामने आई है। पुलिस भी हैरान है कि इतनी अधिक शराब पीकर वह कार चलाकर इतनी दूर तक कैसे आ गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N4Ovbb
No comments: