
जयपुर| गुर्जर आरक्षण मामले में 19 मई को गुर्जरों और राज्य सरकार के बीच हुए समझौते पर शुक्रवार को सचिवालय में रिव्यू बैठक हुई। इस बैठक के दौरान गुर्जर समाज के दो गुट वार्ता के लिए पहुंच गए। ऐसे में गुर्जरों के एक गुट ने दूसरे गुट का विरोध किया तो सीएस डीबी गुप्ता सहित अन्य अफसरों ने मामला शांत कराने के लिए गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुट को समझा - बूझा कर कागजी रिप्लाई देकर भेज दिया। उधर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने एडवोकेट शेलेंद्र सिंह के नेतृत्व में भेजे गए पांच सदस्यीय दल से वार्ता की। उधर बैंसला गुट के शेलेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार 19 मई के समझौते के बिंदुओं को पूरी तरह से लागू नहीं कर पाई है । इसमें भर्तियों में शेडो पोस्ट क्रिएट करना, कई विभागीय भर्तियों का मामला, ओबीसी केटेगराइजेशन के मुद्दे पर रोहिणी आयोग को राज्य सरकार ने क्या रिप्लाई दिया? जैसे प्रमुख बिंदु शामिल है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MELdvK
No comments: