Header Ads



Seo Services

मस्जिद में था सरकारी स्कूल, महिला शिक्षक की तैनाती हुई तो खुले में आया

मौजमाबाद पंचायत की बल्लु खां की ढाणी के वार्ड एक में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का छह साल में भी भवन नहीं बन सका। लोगों ने तब तक मस्जिद में स्कूल चलाने की इजाजत दी, लेकिन विभाग ने यहां महिला शिक्षक लगा दिया। धार्मिक नियमों का हवाला देते हुए मस्जिद में पढ़ाई बंद करवा दी गई। अब स्कूल खुले में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नेता और अफसर सिर्फ आश्वासन देते हैं। हाल ही महिला अध्यापिका हेमवती सारस्वत का स्थानांतरण यहां हुआ है। इसके बाद से पढ़ाई आसमान के नीचे हो रही है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LCLizI

No comments:

Powered by Blogger.